• Wed. Oct 22nd, 2025

अंगार मोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन मरइ के खिलाफ मुख्यमंत्री से की गई शिकायत

Share

*आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों द्वारा चयनित सदस्यों की सूची को अनुविभागीय अधिकारी धमतरी द्वारा अमान्य किया गया है जिसे मान्य करने एवं गैर ट्रस्टी माधव सिंह ठाकुर द्वारा गलत ढंग से गुमराह करके प्रस्तुत चयनित सूची का आदेश को रद्द करने, ट्रस्ट के नियम विरुद्ध दिनांक 26 अप्रैल 2025 को किए गए चुनाव को रद्द करने के साथ संस्थापक सदस्यों द्वारा पूर्व में किए गए आवेदन पर कार्यवाही करने मुख्यमंत्री से किए शिकायत*

धमतरीं/*आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों द्वारा चयनित सदस्यों की सूची को अनुविभागीय अधिकारी धमतरी द्वारा अमान्य किया गया है जिसे मान्य करने एवं गैर ट्रस्टी माधव सिंह ठाकुर द्वारा गलत ढंग से गुमराह करके प्रस्तुत चयनित सूची का आदेश को रद्द करने, ट्रस्ट के नियम विरुद्ध दिनांक 26 अप्रैल 2025 को किए गए चुनाव को रद्द करने के साथ संस्थापक सदस्यों द्वारा पूर्व में किए गए आवेदन पर कार्यवाही करने मुख्यमंत्री से किए शिकायत*

आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों द्वारा ट्रस्ट का विधिवत गठन किया गया है। जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को भी दी गई है। संस्थापक सदस्यों द्वारा जीवराखन लाल मरई के खिलाफ ट्रस्ट में घोर आर्थिक अनियमितता किए जाने की शिकायत की गई थी।  लेकिन संस्थापक सदस्यों के शिकायत पर कार्यवाही ना कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी द्वारा जीवराखन लाल मरई को संरक्षण देने का काम किया गया एवं उनके पक्ष में फैसला दिए हैं। जब आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों द्वारा ट्रस्ट के नियमावली अनुसार विधिवत नए सदस्यों का चयन कर पंजीयक लोकन्यास को सूची सौंप दी गई है। ऐसी स्थिति में गैर वैधानिक रूप से माधव सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्तुत सूची को पंजीयक लोक न्यास द्वारा एक तरफा मान्य कर आदेश जारी करना गंभीर संदेह को पैदा करता है। 

आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट का संचालन ट्रस्ट गठन 1999– 2000 से अब तक लगातार चल रहा है।  प्रतिवर्ष आडिट रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी की ओर प्रस्तुत की जाती है एवं समय-समय पर शासन– प्रशासन द्वारा चाही गई वांछित जानकारी भी दी जाती है। इसलिए जीवराखन लाल मरई द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को धोखे में रखकर गलत एवं भ्रामक जानकारी देकर 2003 में ट्रस्ट का कार्यकाल समाप्त हो गया है ऐसा जानकारी देना सरासर झूठ है एवं यह किसी भी तरीका से मान्य नहीं है। क्योंकि ट्रस्ट का संचालन लगातार चल रहा है। ट्रस्ट गठन के पश्चात ट्रस्ट का संचालन हेतु समय-समय पर बैठकों का आयोजन होते रहा है। साथ ही ट्रस्ट के कुछ सदस्यों की मृत्यु/असक्त होने  के कारण नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य भी ट्रस्ट के नियमावली अनुसार बैठक में प्रस्ताव लेकर हुआ है। उन सदस्यों को पुनः जोड़ने हेतु सूची अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को प्रस्तुत किए हैं।

आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट एवं आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का विधिवत बैठक ट्रस्टियों के रिक्त पद को भरने हेतु कभी नहीं हुआ है। इसलिए माननीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी द्वारा जारी आदेश किसी व्यक्ति विशेष को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सांठ– गांठ कर एकतरफा है। आदेश में यह भी उल्लेख है कि आवेदकगण एवं अनावेदकगण के मध्य राजीनामा कर समाज द्वारा सूची तैयार किया गया है। जबकि ऐसा कोई राजीनामा कहीं भी हुआ ही नहीं है। आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट का स्वतंत्र नियमावली है और ट्रस्ट नियमावली के तहत ही संचालित है । गैर ट्रस्टी माधव सिंह ठाकुर द्वारा प्रस्तुत ट्रस्ट के सदस्य हेतु ऐसे लोगों की सूची में नाम है जिनका आदिशक्ति मां अंगारमोती माता के सेवा हेतु कभी भी नहीं आए हैं किसी भी तरह का कोई योगदान इन लोगों का नही रहा है । इसलिए माधव सिंह ठाकुर द्वारा सौंपे गए सूची इंकार है एवं विधि मान्य नहीं है।

ट्रस्ट का कार्यकाल समाप्त हो गया है उसके बावजूद भी जीवराखन लाल मरई द्वारा ट्रस्ट नियमावली के विरुद्ध 26 अप्रैल 2025 को नियम विरुद्ध ट्रस्टियों को धोखा देकर बैठक बुलाकर पद लोलुपता के लिए स्वयंभू अध्यक्ष बन गए जिसे रद्द किया जावे। 

माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री  राम विचार नेताम एवं कलेक्टर जिला धमतरी को जीवराखन लाल मरई के खिलाफ गंभीर आर्थिक अनियमितता के आरोप की शिकायत किए हैं। ऐसी स्थिति में जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक इन्हें ट्रस्ट के किसी भी पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है इसलिए इस गठन को अमान्य करते हुए एवं संस्थापक सदस्यों द्वारा विधिवत चयन किए गए पदाधिकारी को कार्यभार तत्काल सौंपे जाने की मांग की गई है।

आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों हेमलाल ठाकुर , रामजी ध्रुव , शिवचरण नेताम , कोमल सिंह ठाकुर , भगतराम उईके , देवानंद ,शत्रुघ्न नेताम, सरजू राम ठाकुर , मनराखन ठाकुर , बलिराम ध्रुव , ईश्वर सिंह ध्रुव ,हुलार सिंह कोर्राम, ललित ठाकुर , सुदर्शन ध्रुव द्वारा चयनित सदस्यों की सूची को अनुविभागीय अधिकारी धमतरी द्वारा अमान्य किया गया है जिसे मान्य करने एवं गैर ट्रस्टी द्वारा गलत ढंग से गुमराह करके प्रस्तुत चयनित सूची का आदेश को रद्द करने, ट्रस्ट के नियम विरुद्ध दिनांक 26 अप्रैल 2025 को किए गए चुनाव को रद्द करने, आदिशक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट में आर्थिक अनियमिता बरतने वाले जीवराखन लाल मरई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *