• Mon. Oct 20th, 2025

नगर निगम का टेक्स पटाने को लेकर अल्टीमेटम

Share

धमतरी निगम में टैक्स जमा करने के लिए केवल कुछ दिन ही रह गए है शेष, फिर देना होगा अतिरिक्त अधिभार, 31 मार्च तक संपत्तिकर एवं अन्य टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदार की श्रेणी में हो जाएंगे शामिल

धमतरीं/नगर निगम धमतरी में टैक्स जैसे संपत्तिकर, समेकित कर, जल कर एवं शिक्षा उपकर जैसे टैक्स जमा करने के लिए केवल 31 मार्च तक का समय बचा हुआ है। टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदार की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे और उन्हें अतिरिक्त अधिभार भी देना पड़ेगा। इन सबसे बचने के लिए नगर निगम ने करदाताओं से अपील की है कि वह शीघ्र अति शीघ्र अपना टैक्स जमा कर दें और किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचे। लंबे समय से दुकान किराया और टैक्स नहीं देने वाले 4 दुकानों को हाल ही में सील किया गया है और 400 से अधिक लोगो को नोटिस जारी किया गया है। बता दे की मार्च का यह अंतिम माह चल रहा है जो की वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है। इस माह में टैक्स जमा करना अनिवार्य होता है। टैक्स वसूली के लिए निगम विशेष अभियान चला रही है और राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी टैक्स वसूलने के लिए रोजाना फील्ड पर निकल रहे हैं। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा प्रति 2 दिवस में टैक्स वसूली की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने राजस्व विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों को 120 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य दिया है। आयुक्त ने भी सभी प्रकार के टैक्स वसूली को लेकर निगम के अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। करदाताओं को टैक्स जमा करने में सुविधा देने के लिए ऑनलाइन यूपीआई सिस्टम जैसे फोन पे, गूगल पे एवं पेटीएम जैसी सुविधाएं निगम दे रही है। 31 मार्च तक आने वाले सभी अवकाश के दिनों में भी टैक्स जमा करने के लिए राजस्व विभाग के काउंटर खुले रहेंगे। कार्यालयीन समय पर आसानी से टैक्स जमा किया जा सकता है। गौरतलब है कि टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाता के विरुद्ध कई बड़ी कार्रवाई निगम ने की है वाटर टैक्स बकाया वालो के नल कनेक्शन भी काटे जाएँगे तथा सील बंद करने की कार्यवाही भी होगी, इस महीने के आखिर में और भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *