कांग्रेस पार्टी से उपसरपंच पद के लिए विनोद डिंडोलकर ने नामांकन भरा था जिसे 9 वोट मिले साथ ही उनके साथी उम्मीदवार गोपेश साहू को 6 वोट व उमेश साहू को 2 वोट मिला इस प्रकार विनोद डिंडोलकर 1वोट से जीत हासिल कर उपसरपंच के पद पर अपनी जगह सुनिश्चित की

धमतरीं/त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत शंकरदाह में उपसरपंच का चुनाव सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ l जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विनोद डिंडोलकर ने अपनी दावेदारी पेश कर जीत हासिल की उनके कार्यकर्ताओं ने उनके जीत पर आशितबाजी कर अपनी खुशियों का इजहार किया। साथ ही नवनिर्वाचित सरपंच श्री मति रमी गौतम के द्वारा उपसरपंच श्री विनोद डिंडोलकर को फूल माला पहनाकर सभी पंचों के साथ स्वागत कर बधाई दी। इस अवसर पर श्री रामलाल ध्रुव उमेश कुमार साहू ,उदय राम साहू , बिमला साहू ,कुन्तीबाई गोंड केशरी बाई साहू ,गोपेश कुमार साहू ,मीना धुव ,नंदकुमार ध्रुव ,गीता साहू नागेश्वरी रूपेश ध्रुव ,अनिता बेर, फुलेश्वरी बंजारे, महेश लहरे ,रेवती बंजारे पंचगण उपस्थित रहेl नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत शकरदाह के उपसरपंच श्री विनोद डिंडोलकर ने कहा यह उनकी जीत नहीं है यह उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं व उनके पंचों की जीत है जिन्होंने अपना पूर्ण समर्थन दिया और मुझमें विश्वाश कर जीत दिलाई, शंकरदाह हरफतराई पंचायत के विकाश कार्यों में तेजी लाने उसके चौमुखी विकाश कि बात कही l सरपंच व पंचों के साथ आपसी तालमेल और सामंजस्य बैठा कर हर कार्य को करने पर जोर दिया l लोगों के लिए आवास,शिक्षा,रोड,नाली, रोज़गार जैसे उनके मुद्दों लोगो को जागरूक होने को कहा हम अच्छे भारत और समृद्ध भारत के लिए काम करेंगे,पंचायत के क्षेत्र में आने वाली हर समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करेंगे l इस कार्यक्रम में शंकरदाह सहित हरफतराई के बहुत से ग्रामीणजन उपस्थित थे l