महिला दिवस पर एम.आर. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का विशेष पहल, महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर क्लासेस

धमतरी/ विश्व महिला दिवस के अवसर पर एम.आर. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल युग में साक्षर बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना है।
डिजिटल कौशल से करियर को मिलेगा नया आयाम
इस प्रशिक्षण में शामिल विषयों में कंप्यूटर बेसिक्स, टाइपिंग, एमएस वर्ड, पावरपॉइंट, इंटरनेट का उपयोग, ईमेल, ऑनलाइन कामकाज, डिजिटल वार्ड ऑफिस वर्क और फ्रीलांसिंग के अवसर शामिल हैं। इससे महिलाओं को करियर में आगे बढ़ने के नए रास्ते मिलेंगे।
सीमित सीटें, जल्द करें पंजीकरण
संस्थान के अनुसार, यह प्रशिक्षण 8 मार्च से 22 मार्च तक चलेगा और प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 मार्च निर्धारित की गई है।
संस्थान ने महिलाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और डिजिटल युग में खुद को सशक्त बनाएं।