बलौदाबाजार हिंसा मामला: सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकार 8 महीने बाद जेल से रिहा

धमतरी/ छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में हाईकोर्ट फैसला सुनाते हुए धमतरी सतनामी समाज के युवा प्रमुख कोमल संभाकर को जमानत देते हुए रिहा किया है। बता दे की गिरौदपुरी धाम स्थित महकोनी ग्राम के अमरगुफा की घटना के बाद उपजे विवाद के बाद उपद्रवियों ने 10 जून को बलौदाबाजार शहर और जिला संयुक्त कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। जिसके मामले में कोमल के साथ करीब 187 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। वही जेल से रिहा हुए कोमल संभाकर के कहा कि जमानत मिलना हम सब के लिए एक बड़ी जीत है। हमे उम्मीद थी कि माननीय न्यायालय से न्याय मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हम सब को इस हिंसा में जानबूझकर फंसाया गया है। अब, न्यायिक प्रक्रिया के दौरान हमे अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के पास उनके खिलाफ ठोस सबूत नहीं हैं और उन्हें बिना पर्याप्त आधार के गिरफ्तार किया गया था। कोमल संभाकर के जेल से रिहा होने पर युवाओं में खासा उत्साह का माहौल है, उनके शहर आगमन पर जगह जगह स्वागत सिलसिला भी चल पड़ा है। बता दे की कोमल संभाकर धमतरी के युवाओं में खासी पैठ रखते है। जनहित के मुद्दो पे अपने बेबाकी अंदाज में बोले जाने के लिए जाने जाते है। धमतरी के युवाओं का कहना है कि कोमल की रिहाई के बाद पुनः उसी तरीके के जनता के हितों के लिए उनके नेतृत्व में कार्य करेंगे।