धमतरीं जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर बेहतर कार्य और समाज सेवा हेतु शिवा प्रधान को मुख्यातिथि बृजमोहन अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया।

धमतरीं/जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में रेड क्रॉस के कर्मठ स्वयंसेवक एवं जिला रेड क्रॉस धमतरी के वाइस चेयरपर्सन शिवा प्रधान को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल सांसद एवं कलेक्टर धमतरी सुश्री नम्रता गांधी के करकमलों से सम्मानित किया गया. सड़क सुरक्षा, दुर्घटना हेतु एम्बुलेंस, रक्तदान सेवा कार्य, यातायात जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, टीबी रोग नियंत्रण, एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य हेतु जन जागरूकता , सेवाकार्य एवं विभिन्न सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें सम्मानित किया गया.
इस उपलब्धि हेतु अध्यक्ष रेड क्रॉस एवं कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक आञ्जनेय वार्ष्णेय,सचिव एवं सीएचएमओ डॉ यू एल कौशिक, चेयरपर्सन प्राप्ति वासवानी, जिला संगठन आकाश गिरी गोस्वामी , राज्य प्रतिनिधिसदस्य डॉ प्रदीप कुमार साहू, सहायक नेत्र अधिकारी डॉ गुरुशरण साहू, जिला रेड क्रॉस टीम से डॉ सरिता दोषी ,कामिनी कौशिक, ज्योति जैन, जानकी गुप्ता,हरख जैन,अवध रामसाहू,खो मन लाल साहू, डॉ गणेश प्रसाद साहू, लोकेश बाघमार, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर सही सदस्यों ने शुभकामनाएं दी है


