15वी राज्य स्तरीय पैरा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे शिवराम शामिल हुए

धमतरीं /जानकारी के अनुसार रायपुर में 15वी राज्य स्तरीय पैरा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 03,04 से 05 जनवरी 2025 को आयोजन किया गया था जिममें धमतरीं जिले के शासकीय नत्थुजी जगताप नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र शिवराम साहू ने जिले को गौरवान्वित करते हुए जूनियर वर्ग 400 मिटर व 800 मीटर रनिंग प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने हौसलों से गोल्ड मेडल प्राप्त किया व राष्ट्र स्तरीय पैरा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित किया।इनके रायपुर के कोच बिमल बेरा ने बताया कि वे शिवराम साहू को 2028 पैरा ओलम्पिक के लिए तैयार कर रहे है।इस सफलता में स्कूल के प्राचार्य श्रीमती डॉ. अन्नपूर्णा सिन्हा ,शिक्षक हरीश सिन्हा,गिरीश गजपाल व शहर के सभी खेल प्रेमियों ने शिवराम साहू को बधाई व शुभकामनाये दी।



