• Sat. Oct 18th, 2025

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला रायपुर के अध्यक्ष बने यासिर भाटी।

Share

यासिर भाटी बने अध्यक्ष ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला रायपुर के, कहा मानवता की सेवा ही मेरी प्राथमिकता।

रायपुर/ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन अपनी मानव सेवा के लिए पूरे प्रदेश में लोकप्रिय है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ही ग़रीब मिस्किनो की मदद करना है। फाउंडेशन खिदमत ए खल्क की नियत से आए दिन अपनी सेवा मानव जाति की करती आ रही है। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों हेतु ब्लड डोनेशन कैंप, मेगा मेडिकल कैंप, महिलाओं हेतु मेडिकल कैंप, जरूरतमंद बच्चों को स्कूली जूते व मोज़े का तोहफा, नशा छोड़ो खेल चुनो, कलम का लंगर और भी बहुत से नेक काम समाज में लगातार किए जाते हैं।
इन कामों को अंजाम देने फाउंडेशन ने अपने टीम तैयार की है जिसमें जिला, संभाग तथा प्रदेश स्तर पर लोग स्वेच्छा से खिदमत ए खल्क को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले की कमान यासिर भाटी जी को दी गई है। यासिर भाटी को रायपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष बनने पर यासिर भाटी ने प्रदेश संरक्षक जनाब सैय्यद फैसल रिज़वी प्रदेश अध्यक्ष जनाब मोहम्मद सिराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ पर जो भरोसा जताया गया है उस पर खरा उतरने मैं पूरी ईमानदारी से कोशिश करूंगा और सामाजिक कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ अंजाम देने की कोशिश करूंगा। यासिर भाटी ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स पाक के मौके पर उनकी छठी शरीफ़ में कलम का लंगर लगाया जाएगा जिसको हम वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में एक साथ एक दिन में करने वाले हैं। बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करने ये कलम का लंगर लगाया जा रहा है जिसमें हम सभी से अपील कर रहे हैं कि “एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *