सतनामी समाज ग्रामीण ब्लाक धमतरी में सतखाम उदघाटन कार्यक्रम में 31दिसंबर 2024 को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
धमतरीं/ सतनामी समाज ग्रामीण ब्लाक धमतरी में सतखाम उदघाटन कार्यक्रम में 31दिसंबर 2024 को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल जी जिसकी तैयारी पर समाज प्रमुख लोग तैयारी में जुटे हुए है ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजेंद्र भारती जी और युवा साथी विनोद डिंडोलकर ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोंगेश्वर धाम में बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा,जिसमें आस पास के ग्रामीण जन बहुतायत संख्या में उपस्थित होते है । पंथी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा व भंडारे के साथ विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया जाता है डोगेश्वर धाम में इस वर्ष गिरौदपुरी के तर्ज पर एक नया जैतखाम निर्माण करवाया गया है जिसके उद्घाटन के लिए आदरणीय श्री भूपेश बघेल को न्यौता दिया जा चुका है साथ ही समाज जनों से भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है इस बैठक में सामाजिक जन भगवान सिंह सोनवानी जी श्री रामेश्वर कुर्रे अशोक सोनवानी डेरहा जोशी तरुण जांगदे नवीन मार्कण्डेय, अमृत लाल सोनवानी, देव, लीला राम कुर्रे शिव कुर्रे जितेंद्र जांगड़े अलख बंजारे गणेसु दाहरिया ताकेश्वर बघेल देवेंद्र मोंनाग्रे मणिकांत जोशी गुहरीराम जी देव नारायण टोंडे और बहुत से सामाजिक साथगण उपस्थित थे