• Sat. Dec 21st, 2024

सम्बलपुर नेशनल हाइवे में अनियंत्रित होकर पलटी कार तीन घायल

Spread the love

रायपुर की ओर जा रही चार पहिया वाहन टाटा पंच अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई इस वाहन में तीन लोग सवार थे जो कि घायल बताए जा रहे हैं

धमतरीं/जानकारी के अनुसार टाटा पंच क्रमांकCG04NX8634 में तीन युवक सवार होकर रायपुर की ओर जा रहे थे तभी अचानक सम्बलपुर नेशनल हाइवे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई वहीं आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर कार को उसकी स्थिति में लाया और घायल तिलक वर्मा,रवींद्रराजपूत,दीनेश्वर देवांगन निवासी बेरला बेमेतरा घायलों को शारदा एंबुलेंस और रक्तदार ग्रुप के सदस्यों गयापप्पू साहू प्रेम साहू अमन साहू रवि मांडवी युवराज एंबुलेंस सेवा समिति द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जिसमें तीन वाहन सवार युवकों को चोटे आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *