मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नात पढ़ने पर रखे गए इनाम को पूरा करते हुए,

मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नात पढ़ने पर रखे गए इनाम को पूरा करते हुए, उम्मीद ग्रुप ने मंगलवार को जामा मस्जिद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हाफिज तौहीद आलम साहब के हाथों से तीन बेहतरीन नात ख्वां ग्रुप को मोमेंटो और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
उम्मीद ग्रुप द्वारा पहले ही इस इनाम का ऐलान किया गया था, जिसमें हाफिजों की टीम ने जुलूस में बेहतरीन अंदाज और लफ्जों में नात पढ़ने वाले प्रतिभागियों को चुना। यह सम्मान कार्यक्रम मुस्लिम समाज में बच्चों और युवाओं के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
उम्मीद ग्रुप ने इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि समाज में धार्मिक जागरूकता और बच्चों में आत्मविश्वास को प्रोत्साहन मिलता रहे।