ग्राम आमदी के पुरुषोत्तम कुमार साहू और पीतम लाल साहू बने ठगी के शिकार

धमतरीं / एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें ग्रामीण पुरुषोत्तम कुमार साहू और उनके मित्र पीतम लाल साहू के साथ बड़ी ठगी की गई है। जानकारी के अनुसार, रुद्री निवासी रामचंद देवांगन ने रकम दुगुनी करने का लालच देकर लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
विस्तृत विवरण:
पीड़ित पुरुषोत्तम कुमार साहू के अनुसार, रामचंद देवांगन ने 4 जनवरी 2021 को 3 लाख रुपये का चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया और इस राशि को अपने सहयोगी भुनेश्वर साहू के खाते में जमा कराया। फरवरी 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक रामचंद ने प्रति माह 9,000 रुपये लौटाए और फिर दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 तक 40,000 रुपये प्रति माह दिए। इसके बाद, 17 नवंबर 2021 को रामचंद ने 7 लाख रुपये नकद भी ले लिए। इस तरह से कुल 10 लाख रुपये की ठगी की गई।
यही नहीं, रामचंद ने पीड़ित के मित्र पीतम लाल साहू से भी 1 लाख रुपये नगद ठगे, उन्हें यह झांसा देकर कि उनकी रकम चार गुनी कर दी जाएगी।
जब पुरुषोत्तम ने अपनी राशि वापस मांगी, तो रामचंद देवांगन ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। रामचंद ने खुद को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का जिला मंत्री और राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ का प्रदेश महामंत्री बताते हुए पीड़ित को अपने राजनीतिक संबंधों का डर दिखाया और उन्हें चुप रहने के लिए धमकाया।
वर्तमान स्थिति:
अब पुरुषोत्तम कुमार साहू ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी रामचंद देवांगन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और उचित कानूनी कदम उठाए जाने की संभावना है।
यह मामला कोर्ट में चल रहा है, और क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा नागरिकों को ठगी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।
इस घटना ने क्षेत्र में ठगी के मामलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को उजागर किया है, ताकि लोग इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें।