रूद्री बैराज की मुख्य नहर में एक महिला की लाश संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

धमतरी / रूद्री बैराज की मुख्य नहर में एक महिला की लाश संदिग्ध हालात में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लाश पर चेहरे और हाथों पर चोट के निशान पाए गए, जो शुरुआती तौर पर हिंसा की ओर इशारा कर रहे थे। हालांकि, पुलिस का मानना है कि ये निशान संभवतः मछलियों के काटने से भी हो सकते हैं।
यह घटना ग्राम डांडेसरा के पास की है, जहां नहर में तैरती हुई महिला की लाश देखी गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कुरूद पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला। कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू के अनुसार, लाश पर जो निशान दिखाई दे रहे हैं, वे मछलियों के काटने के कारण भी हो सकते हैं, लेकिन घटना संदिग्ध मानी जा रही है और विस्तृत जांच जारी है।
महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भेजा गया है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि इस संदिग्ध मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।