• Mon. Dec 23rd, 2024

Ration Card पर बड़ा अपडेट, 69 हजार 726 हितग्राहियों के कार्ड हो सकते हैं अपात्र, जानिए ये बड़ी वजह

Spread the love

Ration card Update: 69 हजार 726 राशनकार्डों के आवेदन के लिए महज 12 दिन शेष रह गए हैं। इसके साथ ही राशनकार्डों में….

Ration Card Update: जिले के 69 हजार 726 हितग्राहियों ने नए राशनकार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है। इन हितग्राहियों के लिए अब 15 अगस्त तक मोहलत जारी की गई है। इसके बाद नवीनीकरण नहीं कराने वालों के राशन पर ब्रेक लग सकता है।Ration Card Update: राशनकार्डों के नवीनीकरण आवेदन के लिए इससे पहले 30 जून तक मियाद तय किया गया था। इस अवधि में बड़ी संया में लोगों द्वारा आवेदन नहीं किए जाने पर अब इसे 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस तरह 69 हजार 726 राशनकार्डों के आवेदन के लिए महज 12 दिन शेष रह गए हैं। इसके साथ ही राशनकार्डों में शामिल परिवार के बचे हुए सदस्यों का ई-केवाईसी के लिए भी कहा जा रहा है।

Ration Card Update: हो सकते हैं राशन से वंचित

राज्य शासन के निर्देश के मुताबिक प्रत्येक राशनकार्ड का नवीनीकरण जरूरी है। इसके लिए 15 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। तय मियाद तक आवेदन करने वालों के ही राशनकार्ड नवीनीकरण किए जाएंगे। जिन कार्डों का नवीनीकरण ( CG Ration card ) नहीं कराया जाएगा वह निरस्त हो सकता है। नवीनीकरण नहीं होने से ये हितग्राही भविष्य में राशनकार्ड से वंचित हो सकते हैं।

6 माह से चल रहा है नवीनीकरण का काम

छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के मुताबिक हर पांच साल में इन राशनकार्डों का नवीनीकरण कराया जाता है। इसी के तहत प्रदेश में सरकार बदलने के बाद राज्य शासन ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए राशनकार्डों के नवीनीकरण का आदेश जारी किया था।

इसके मुताबिक राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए 25 जनवरी से आवेदन लेना शुरू किया गया है। नवीनीकरण के आवेदन के लिए अलग-अलग कई विकल्प दिए गए हैं। इन विकल्पों का इस्तेमाल कर हितग्राहियों को आवेदन प्रस्तुत करना है। इन आवेदनों के आधार पर नवीनीकरण कर नया राशनकार्ड बनाया जा रहा है।

प्रभारी खाद्य नियंत्रक, सीपी दीपांकर ने कहा कि शासन के निर्देश के मुताबिक राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके लिए विकल्प दिए गए हैं। भविष्य में संभावित परेशानी से बचने के लिए बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द आवेदन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *