• Sat. Oct 18th, 2025

विधुत दरों में वृद्धि व विघुत कटौती को लेकर 8 को कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Share

विद्युत दरो में हुई बढ़ोतरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय धरना/ प्रदर्शन 08 जुलाई को। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने सभी ब्लॉकों में नियुक्त किया प्रभारी

विद्युत दरो में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी व अघोषित विद्युत कटौती को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी के अंतर्गत सभी ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालयो में 08 जुलाई 2024 को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा उक्त धरना/प्रदर्शन को सफल बनाने जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सभी ब्लॉकों में प्रभारियो की नियुक्ति किया है जिसमे बेलरगांव ब्लॉक प्रभारी जिला महामंत्री आलोक जाधव, नगरी जिला महामंत्री योगेश लाल, कुकरेल जिला महामंत्री प्रकाश पवार, मगरलोड जिला कार्यकारणी सदस्य राजेन्द्र सोनी, कुरुद जिला महामंत्री आशीष थिटे, भखारा जिला महामंत्री सुधीर बल्लाल, धमतरी ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर, धमतरी शहर 01 जिला महामंत्री प्रमोद साहू, धमतरी शहर 02 जिला उपाध्यक्ष मनोज साहू को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने बताया कि राज्य भाजपा सरकार के गलत नीतियों के चलते राज्य में विद्युत आपूर्ति सरप्लस होने के बावजूद विद्युत दर में बेतहाशा वृद्धि की गई है तथा प्रदेश भर में बार-बार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से प्रदेश की आम जनता एवं किसान परेशान है भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाया गया विद्युत दर को वापस लिए जाने व प्रदेश में हो रही अघोषित विधुत कटौती को बंद करवाकर प्रदेश की आम जनता सहित किसान भाइयों को राहत पहुंचाने की मांग को लेकर सभी ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *