• Sun. Dec 22nd, 2024

सतनामी समाज के युवा प्रमुख ने दी बाबा गुरु घासीदास जयंती की बधाई।

Spread the love

बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के शुभ अवसर पर आप सभी संत समाज को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए

धमतरीं/बुधवार 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जी की 268वीं जयंती के शुभ अवसर पर आप सभी संत समाज को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए l सतनामी समाज के युवा प्रमुख श्री विनोद डिंडोलकर ने बताया की बाबा जी ने जाती-पाती के प्रपंच से दूर रहने छुआ-छूत को समाज से समाप्त करने नशापान और जीव हत्या व मूर्ति पूजा नहीं करने समाज में शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने संबंधी बहुत से संदेश मानव समाज को दिए है l बाबा जी की जयंती को समस्त सतनामी समाज बढ़े ही धूम-धाम व  हर्षोल्लास के साथ पंथी नृत्य व मंगल-चौका करके मानता है इस दिन सामाजिक लोग अपने अपने घरों को दीए से सजाते है पकवान के रुप में खीर पुढ़ी के साथ बलबला चिल्ला प्रसादी के रुप में वितरण करते है इस दिसंबर माह में गुरु प्रकाश पर्व के रुप में जगह जगह पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है स्वेत खाम में पालो चढ़ाकर पंथी नृत्य के माध्यम से सर्व समाज को “मानव मानव एक समान” का संदेश लोगो को दिया जाता है साथ ही बताया की उनके ग्राम हरफतराई में भी प्रत्येक वर्ष बाबा घासीदास जी की जयंती में विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें समाज के युवा साथियों के साथ पूरे ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग रहता है, डिंडोलकर जी ने समाज में एकता बनाए रखने भाईचारे के साथ रहने व शिक्षा, रोज़गार में युवा साथियों को जुड़ने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *