• Sun. Dec 22nd, 2024

युवा कांग्रेस ने जलाया पीएम का पुतला,जाने क्यों?

Spread the love

धमतरी,भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड बॉन्ड घोटाले एवं केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा  कांग्रेस के बैंक एकाउंट फ्रीज़ करने के विरोध में जिला युवा कांग्रेस ने जिला मुख्यालय में मोदी जी का पुतला दहन किया ।

भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गाँधी मैदान में एकत्रित होकर केंद्र की भाजपा सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की और मोदी जी का पुतला जलाया जिसे बुझाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया।युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस से झूमाजठकी भी हुई मगर युवा कांग्रेसी पुतला जलाने में सफल रहे।
युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता तारिक़ रज़ा क़ादरी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोदी जी ने भरस्टाचार का नाम बदलकर इलेक्ट्रोनल बॉन्ड कर लिया जिसके 95 प्रतिशत भाजपा के पास है ,इस घोटाले का हमारी पार्टी ने शुरू दिन से सांसद के अंदर एवं बाहर विरोध किया मगर मोदी जी संख्या बल का दुरुपयोग करते हुए इसे जारी रखा  मगर 2 दिन पूर्व माननीय उच्चतम न्यायालय ने इसे असविधानिक करार देते हुए एस बी आई को नए इलेक्ट्रोलर बॉन्ड जारी करने पर रोक एवं पूरे लेनदेन की जानकारी पब्लिक डोमेन में रखने को कहा जिसके कारण भाजपाई बौखलाहट में आगये हैं और बदले की कार्यवाही करते हुए कांग्रेस पार्टी युवा कांग्रेस के सभी एकाउंट फ्रीज़ कर दिया जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि अपने आप को सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा को कांग्रेस का डर सता रहा है।
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने चेतावनी दी है कि धमतरी जिला हर युवा कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार है वो बिना डरे भाजपाइयों के काली करतूतों का जमकर विरोध करेगा और अपनी पार्टी की हक़ की लड़ाई लड़ता रहेगा। हम माँग करते हैं कि कांग्रेस और युवा कांग्रेस के सभी एकाउंट शीघ्र अनफ्रीज किया जाए नहीँ तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी।
पुतला दहन में,शरद लोहाना,आकाश गोलछा, दीपक सोनकर,उदित साहू,नरेन्द्र सोनवानी,विजेंद्र रामटेके,कुलेश्वर देवांगन,तारिक़ रज़ा क़ादरी, ,भागवत साहू,हितेश गंगवीर,तोगु गरूपंच,वतंजली गोस्वामी,पुखराज साहू,आशुतोष खरे,
कृष्णा लहरे,रविन्द्र जांगड़े,अंकुश टंडन,अन्नू कुर्रे,राजू यादव,पवन यादव,भूषण साहू,रूपेंद्र साहू,एवन साहू,तिलक सिन्हा,लोकेश सिन्हा,अविनाश रंगारी,दीपक सोनकर,भागवत साहू,नीलकंठ,अनूप,विष्णु सिन्हा,टोगेश साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *