• Tue. May 6th, 2025

मोहसिने आज़म मिशन धमतरीं का जैनब पैलेस में कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को हुआ सम्पन्न।

Share

अल्हमदुलिल्लाह18 फ़रवरी 2024 बरोज इतवार को मोहसिन ए आज़म मिशन ब्रांच धमतरी छत्तीसगढ़ के जे़रे एहतेमाम मोहसिन ए आज़म मिशन कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसकी नक़ाबत शागिर्द ए हुज़ूर फाज़िले बग़दाद हज़रत मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद एजाज़ साहब फरमा रहे थे

अल्हमदुलिल्लाह18 फ़रवरी 2024 बरोज इतवार को मोहसिन ए आज़म मिशन ब्रांच धमतरी छत्तीसगढ़ के जे़रे एहतेमाम मोहसिन ए आज़म मिशन कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया जिसकी नक़ाबत शागिर्द ए हुज़ूर फाज़िले बग़दाद हज़रत मौलाना हाफ़िज़ मोहम्मद एजाज़ साहब फरमा रहे थे जिसमें मोहसिन ए आज़म मिशन छत्तीसगढ़ की मुख़तलिफ ब्रांचो ने हिस्सा लिया।खुसुसी तौर पर रायपुर, सरायपाली, दुर्ग की ब्रांच भी शामिल हैं जिसमें मिशन के होहदेदारान ने बताया कि किस तरह से शहज़ाद ए हुज़ूर मोहद्दीस ए आज़म हिंद, फाज़िले बग़दाद हज़रत सैय्यद शाह ख्वाजा हसन असकरी मियां सरकार की सरपरस्ती में पूरे हिन्दुस्तान में मोहसिन ए आज़म मिशन की टीम बड़े खूबसूरत अंदाज ख़िदमते ख़ल्क़ को अंजाम दे रहे हैं खुसुसी तौर पर धमतरी ब्रांच जो की अभी नई का़यम हुई वो मुस्तकबिल में किस तरह अपनी ख़िदमात को आगे बढ़ाएंगे उसकी पूरी जानकारी धमतरी ब्रांच से जनाब आवेश भाई ने दिया है। और का़बीले मुबारकबाद है धमतरी ब्रांच के तमाम कारकुनान जिन्होंने इस जलसे का एहतेमाम किया और मेहमानों की बेहतरीन मेहमान नवाज़ी की हम सभी मिशन परिवार की तरफ़ से दिल की गहराई से मोहसिन ए आज़म ब्रांच धमतरी का शुक्रिया अदा करते हैं और रब्बे क़दीर की बारगाह में दुआ है कि मोहसिन ए आज़म मिशन के सभी मेम्बरान की बाज़ुओ में ताकत अता फरमाए और मिशन को दिन दोगुना रात चौगुनी तरक्की अता फरमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *