• Tue. Oct 21st, 2025

भू-माफियाओं से नहीं बच रही व्यापारियों की जमीनें,क्या जिम्मेदारों ने आँखे मूंद रखी है..

Share

भूमाफियाओं का रहेगा दबदबा या शासन प्रशासन कार्यवाही करते हुए लोगो को देगी संतुष्टि,चर्चा वयाप्त।

धमतरी,जिले के मक्की साह बाबा मजार गली के अंत में स्थित पुराना गणेश तालाब, जो अब भूमि स्वामी मो. इब्राहिम पिता रसूल मुहम्मद के वारिसान के नाम पर दर्ज है, भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जे का शिकार हो रहा है। इस मामले में शहर के व्यापारियों के लिए चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि उनकी संपत्तियां भू-माफियाओं के कब्जे में जा रही हैं।

मो. इब्राहिम के पोते, मुस्तफा रजा ने आरोप लगाया है कि सुंदरगंज वार्ड में स्थित उनकी पारिवारिक संपत्ति, जिसमें खसरा नंबर 227/4 की 11,962.5 वर्ग फीट और खसरा नंबर 228/9 की 392 वर्ग फीट जमीन शामिल है, पर अशोक वस्त्रालय के मालिक द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। इस गंभीर स्थिति को लेकर भूमि स्वामियों ने सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी से हस्तक्षेप कर जमीन की सुरक्षा का अनुरोध किया है।

जब भूमि स्वामियों ने कब्जाधारियों से दस्तावेज मांगे, तो उन्हें सिमांकन न होने का बहाना बताकर मामले को टालने की कोशिश की गई। भूमि स्वामी मो. सज्जाद द्वारा जब काम रोकने की अपील की गई, तो कब्जाधारियों ने धमकी देते हुए कहा, “तेरी जमीन कब मेरी हो जाएगी, तुझे पता भी नहीं चलेगा। आज ही सिमांकन करवाकर तुझे सबक सिखाता हूं। यहां पैसे से सब होता है।”

स्थिति यह है कि जमीन पर निर्माण के लिए नींव भी डाल दी गई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या भू-माफियाओं का दबदबा चलता रहेगा या फिर कानून की शक्ति से न्याय मिलेगा और गुंडागर्दी पर लगाम लगाई जाएगी।

धमतरी के व्यापारियों और नागरिकों में इस मुद्दे को लेकर भारी आक्रोश है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द ही हस्तक्षेप करेगा और भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा ताकि शहर में न्याय और शांति कायम रह सके।

संवाददाता-शमशाद खान

धमतरीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *