एसपी के निर्देश पर धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही: रायपुर से चिट्टा ला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, तस्करी का पूरा नेटवर्क उजागर*
🔹 *नाकेबंदी के दौरान बाइक से पकड़े गए चिट्टा तस्कर, मोबाइल से हुई डीलिंग से खुले कई राज*
🔹 *91,500/- रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त, 4.85 ग्राम हेरोइन बरामद, तीन आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए*

एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी जिले में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत चौकी बिरेझर (थाना कुरूद) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
▪️दिनांक 05.08.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुरूद निवासी अमन चंद्राकर एवं दुष्यंत चंद्राकर रायपुर से हेरोइन (चिट्टा) लेकर बाइक से लौट रहे हैं।
बिरेझर पुलिस द्वारा ग्राम बिरेझर, NH-30 रोड, चंद्राकर हार्डवेयर दुकान के पास नाकाबंदी की गई। मौके पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
▪️ *जप्त सामग्री:*
▪️ *अमन चंद्राकर के कब्जे से:*
●हेरोइन (शुद्ध 2.18 ग्राम)- 21,000/-रूपये
●नकद 1,500/-रूपये
●बाइक (पल्सर CG 05 AQ 8947) – 45,000/-रूपये
● OPPO मोबाइल — 7,000/-रूपये
▪️ *दुष्यंत चंद्राकर के कब्जे से:*
●हेरोइन (शुद्ध 1.83 ग्राम) — 18,000/-रूपये
●नकद 1,000/-रूपये
●VIVO मोबाइल — 6,000/-रूपये
● कुल बरामद हेरोइन – 4.85 ग्राम (कीमत लगभग 39,000/-रूपये )
● कुल जब्त संपत्ति – 91,500/- रूपये से अधिक
● *डीलिंग और नेटवर्क का खुलासा:*
●अमन ने 7,900/- रूपये स्कैन कर भेजे, दुष्यंत ने 8,000/- रूपये नकद दिए।
●दो झिल्लियों में से एक अमन ने अन्य को देना, दूसरी दुष्यंत ने मेहुल चंद्राकर को देना स्वीकार किया।
●तीनों ने खुद भी नशे का सेवन करना स्वीकार किया।
▪️ *गिरफ्तार आरोपी का नाम पता:*
● *(01)* अमन चंद्राकर, उम्र 27, सरोजनी चौक, कुरूद
● *(02)* दुष्यंत चंद्राकर उर्फ सोनू, उम्र 26, ग्राम भोथली, कुरूद,कुरूद थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
● *(03)* मेहुल उर्फ अणांक चंद्राकर, उम्र 26, बस स्टैंड, सांधा चौक, कुरूद थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)
(गिरफ्तार व पूछताछ में अपराध स्वीकार)
*विधिक कार्यवाही:*
●अपराध क्रमांक: 196/2025
●धारा: 21(क), 29 NDPS Act
●तीनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए
●अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, मोबाइल डिटेल और सबूत के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
▪️ *धमतरी पुलिस की अपील:*
धमतरी पुलिस नागरिकों से आग्रह करती है कि नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का साथ दें। किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें।
▪️इस कार्यवाही में चौकी बिरेझर थाना कुरूद की टीम ने मुस्तैदी, सटीक सूचना और साहसिक कार्यवाही के जरिए तस्करों के नेटवर्क को उजागर किया।
यह कार्यवाही नशा विरोधी अभियान को और मजबूती प्रदान करती है।