• Sun. Oct 19th, 2025

अखिल विश्व के 13 वें ज्योतिर्लिंग स्थापना दिवस 27 जुलाई को मनाया गया

Share

अखिल विश्व के 13 वें एवं छत्तीसगढ़ मात्र के एक ज्योतिर्लिंग धाम, महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के बिहावझोला मड़ेली‌ में स्थित महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में 27 जुलाई 2024 शनिवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।

मड़ेली-छुरा/ अखिल विश्व के 13 वें एवं छत्तीसगढ़ मात्र के एक ज्योतिर्लिंग धाम, महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के बिहावझोला मड़ेली‌ में स्थित महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में 27 जुलाई 2024 शनिवार को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। 27 जुलाई शनिवार को आस-पास के गांव सहित प्रदेश के अन्य जिलों से- रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, बस्तर अन्य सहित उड़ीसा के खरियाररोड, बालाघाट से भक्त शनिवार को स्थापना दिवस में शामिल हुए। स्थापना दिवस पर विशेष अभिषेक पूजा एवं श्रृंगार किया गया।
अघोर पीठाधीश्वर बाबा श्री रुद्रानंद प्रचंडवेग नाथजी ने बताया कि महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग महाकौशल क्षेत्र छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले में ग्राम बिहावझोला (मड़ेली‌)। जतमाई व घटारानी के मध्य अघोर पीठ महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में स्थापित 13 वें ज्योतिर्लिंग है,जिसकी स्थापना सतगुरु देव बाबा औघड़नाथ जी की कृपा से 12 जुलाई 2020 को कालाष्टमी तिथि में सम्पन्न हुआ।
पीठाधीश्वर ने बताया कि महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग में शनिवार रात्रि 12 बजे से अभिषेक पूजा , विभिन्न प्रकार के पुष्प, माला,बेल पत्तियां अर्पित एवं ध्यान पूजा हवन किया गया। भक्त महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किए। महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम की ओर से समस्त भक्तों के लिए भोग भंडारा की व्यवस्था की गई है। सावन के प्रत्येक सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर पहुंचते हैं और जल अभिषेक कर पुण्य प्राप्त करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *