मौलाना गुलाम रसुल बलियावी का तेगी फाउंडेशन ने किया धमतरीं में स्वागत(इस्तेकबाल)सभी पदाधिकारी व मेम्बरों से हुई चर्चा।
सोमवार (पीर) के दिन हुज़ूर अमीने शरीयत के उर्स के मुबारक मौके पर कांकेर शरीफ में जलसा का प्रोग्राम रखा गया था जिस में काजिए मिल्लत जनाब मौलाना गुलाम रसुल बलयाबी साहब व मौलाना जमाल अनवर साहब किबला अदारे सरिया पटना (बिहार)से तासरीफ लाए जिनकी इस्तकबालिया का प्रोग्राम तेगी फाउंडेशन के जानिब से धमतरीं में रखा गया था हजरत कारी अल्ताफ रजा की सदारत में मदरसा गोसिया रिजविया में इस्तकबलियां प्रोग्राम रखी गई जिनमें हज़रत गुलाम रसूल बलयावी साहब ने फाउंडेशन के जिमेदार मेंबर से चर्चा की और उन्हों ने अपनी बात रखी के फाउंडेशन अपनी दीनी और दुन्याबी बच्चों को तालीम दे और शादी के फिजोल खर्च से बचे और उस पैसे से गरीब बच्चों के पढ़ाई में मदद करें और उन्होंने भरोसा दिया की कही भी ज़रूरत पड़े तो में आप लोग के साथ हुं । इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से अध्यक्ष(सदर)–मो फिरोज अंसारी
उपाध्यक्ष(नायब सदर)मो इरफान अंसारी
खजांची-मो मुजाहिद अंसारी व मेम्बरान मो महबूब भाई, मो शमीम भाई,मो इरफान भाई, मो अरमान अंसारी , मो शाहिद भाई,मो सद्दाम भाई, हाजी अहमद भाई , मौलाना मुस्तकीम साहब,मो कलीम भाई, मो आमिर भाई ,मो तनवीर भाई, मो शमशेर अली , अब्दूल रजाक भाई और तेगी फाउंडेशन के तमाम मेंबर मौजूद थे।