राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय आयोग ने श्री सूरज देव कुमार कुशवाहा आंकिता कॉलोनी H -4 2 Lalpur Raipur Chhattisgarh वर्तावान में पदस्थापित छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यालय कृषि विभाग के जीआईएस विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं।
राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय आयोग ने श्री सूरज देव कुमार कुशवाहा आंकिता कॉलोनी H -4 2 Lalpur Raipur Chhattisgarh वर्तावान में पदस्थापित छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यालय कृषि विभाग के जीआईएस विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत हैं।तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस मधूप के अनुशंसा से तथा मधुप जी के कोर कमेटी की सहमती से छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय मानव अधिकार न्याय आयोग छत्तीसगढ़ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।इस मौके पर डॉ मधूप ने कहा कि श्री सूरज देव कुमार कुशवाहा अपने प्रशासनिक कार्य के साथ साथ मानव अधिकार न्याय आयोग का भी कार्य भी सही तरीके और न्याय संगत करेंगे।और आयोग के प्रति कर्तव्य और निष्ठा बनाए रखे गै।सूरज देव कुमार कुशवाहा जी को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो के प्रति कर्तव्य और समर्थन लगाव के कारण और मानव अधिकार के क्षेत्र किए गए कार्यों के के प्रति लगाव के चलते ये पद दिया गया है और सूरज देव कुमार कुशवाहा ने भी खुशी जाहिर करते हुए आयोग के द्वारा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के द्वार जो भी सहायता के लिए मेरे संज्ञान में लाया जाएगा उसकी पूरी निष्ठा और समर्थन के साथ करने का भरपूर कोशिश करूंगा। कुशवाहा जी को उपाधक्षय बनाएं जाने पर अधिकारी कर्मचारी तथा शहर और राज्य के लोगो में खुशी की लहर है बहुत लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है। श्री चन्दन कुमार भारती, प्रेसिडेंट ,रांची।श्री चंद्र मोहन प्रसाद सिंह प्रेसिडेंट मानव अधिकार न्याय आयोग बिहार।श्री संजय कुमार मरकाम deputy collector, रायपुर श्रीमति पूनम देवी कुशवाहा,श्रीमति तारामणि मरकाम ओएसडी, महिला बाल विकाश मंत्री छत्तीसगढ शासन।श्री प्रतीक बोहरा मीडिया हाउस रायपुर,श्री अभिषेक गुप्ता पंचायत प्रदेश अध्यक्ष बलरामपुर छत्तीसगढ।श्री ललन कुशवाह जिला अध्यक्ष विश्वव हिंदू परिषद बलरामपुर छत्तीसगढ।श्री विवेक ठाकुर कृषि विभाग रायपुर।श्री नीतीश कुमार दुवेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंचायत विभाग नई दिल्ली। डॉ सुधीरपंच भाई ,श्री रमेश कुमार special ऑफिसर बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर।श्री अजय कुमार सिंह डीपीओ district SESSION COURT DHAMTARI Chhattisgarh। डॉ असीम मित्रा रेडियोलॉजिस्ट रांची झारखंड। डॉ सौम्या सिंह रेडियोलॉजिस्ट वाराणसी। डॉ नीतू सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ वाराणसी। डॉ लखन लाल महतो स्टेट जीआईएस, विशेषज्ञ झारखंड। डॉ Sanjay Gupta वैज्ञानिक लखनऊ यूपी।