• Tue. Oct 21st, 2025

प्रशासन द्वारा बेहतर सहयोग के लिए सुन्नी यूथ विंग,सिटीबी, अता ए गरीब नवाज़ कमेटी व मुस्लिम समाज ने किया सम्मान।

Share

शनिवार को सुन्नी यूथ विंग,छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी(ctb),अता ए गरीब नवाज कमेटी व पूरे मुस्लिम समाज की ओर से प्रशासन का सम्मान किया गया।

धमतरीं / शनिवार को सुन्नी यूथ विंग,छत्तीसगढ़ मुस्लिम तेली बिरादरी(ctb),अता ए गरीब नवाज कमेटी व पूरे मुस्लिम समाज की ओर से प्रशासन का सम्मान किया गया। इस सम्मान का आयोजन ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में प्रशासन द्वारा दिए गए उत्कृष्ट सहयोग और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए किया गया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को गुलदस्ता और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डीएसपी नेहा पवार और सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरइ का फूल और शाल भेंट कर सम्मान किया गया। प्रशासन के इस सहयोग से जुलूस शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ, जिसके लिए मुस्लिम समाज ने आभार व्यक्त किया।
समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित सदस्य और प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने इस सम्मान समारोह में भाग लिया और पुलिस प्रशासन की सराहना की।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों का आपसी सहयोग और प्रशासन के साथ तालमेल को दर्शाते हुए, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया।आगे देखते है कि इस सम्मान समारोह का मकसद क्या रहा।

समाज के प्रमुखों में हाजी अहमद रजा साहब,पूर्व सदर अशफाक हाशमी साहब,हाजी इरफान विरानी साहब प्रदेश संगठन मंत्री सुन्नी युथ विंग ,मुस्तफा रजा तेली प्रदेश अध्यक्ष सुन्नी युथ विंग ,अनवर सोलंकी जी छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी ,एजाज रिजवी जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी ,अनस रजा अध्यक्ष अता ए गरीब नवाज कमेटी,इस्तियाक रोकड़िया गोलू भाई अंजुमन इस्लामिया कमेटी मेंबर,तनवीर कुरैशी अंजुमन इस्लामिया कमेटी मेम्बर,युवा कांग्रेस नेता वसीम खिलची,अब्दुल सादिक खान प्रदेश सचिव सुन्नी युथ विंग जिला धमतरीं छत्तीसगढ़,हाजी अब्दुल रशीद खत्री सिटीबी महामंत्री शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *