सोमवार को छात्र पालक संघ की टीम शिक्षा विभाग पहुंची और शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। पालक संघ की पूर्व में की गई मांगों की स्थिति जानने के उद्देश्य से व दो छात्रों का टीसीन दिए जाने को लेकर यह भेंट की गई थी।
दरसरल छात्र पालक संघ की मुलाकात के दौरान एक महत्वपूर्ण मुद्दा यह भी उठा कि शिवम विद्यापीठ इंग्लिश स्कूल द्वारा दो छात्रों को फीस न चुकाने के कारण उनकी टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने से मना कर दिया गया है। इस पर शिक्षा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल से चर्चा की और कहा कि इस मामले का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।
शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नियमानुसार, किसी भी छात्र को फीस न चुकाने के कारण परेशान नहीं किया जा सकता और उन्हें टीसी देने से मना करना नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन को इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
छात्र पालक संघ द्वारा पूर्व में किये माँगोंकी स्थितिको भी जाना जैसे
- प्राइवेट स्कूलों द्वारा अनियमित रूप से की जा रही फीस वृद्धि।
- चिन्हित प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट करवाने की मांग।
शिक्षा अधिकारी ने इस पर स्पष्ट किया कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा दी गई जानकारी से विभाग अभी संतुष्ट नहीं है। इसलिए, स्कूलों से पुनः जवाब मांगा गया है। विभाग द्वारा संघ को जवाब देने में हो रही देरी का यही कारण है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी जानकारी प्राप्त होते ही संघ को सूचित किया जाएगा।
छात्र पालक संघ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों और पालकों के हितों की रक्षा की जा सके।