• Tue. Aug 19th, 2025

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस लीक, 8GB RAM, 50MP कैमरा के साथ देगा दस्तक, Ace 3 का टीजर जारी

Share

OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है।

OnePlus जल्द ही नए स्मार्टफोन्स OnePlus Ace 3 और OnePlus 12R लेकर आने वाली है। OnePlus Ace 3 को चीन में 4 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है, वहीं OnePlus 12R को ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी को OnePlus 12 के साथ लॉन्च होने किए जाने की उम्मीद है। लीकर मैक्स जंबोर की एक नई लीक में OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस का का पता चला है। नवंबर में OnePlus ने Ace 3 नाम की पुष्टि की थी, लेकिन इसे OnePlus 12 के साथ लॉन्च नहीं किया गया। अब जब Ace 3 की अनुमानित लॉन्च तारीख नजदीक आ रही है तो ब्रांड ने इसकी एंट्री की जानकारी देने के लिए एक पोस्टर जारी किया है। आइए OnePlus Ace 3 / 12R के बारे में विस्तार से जानते हैं।


OnePlus 12R / Ace 3 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

जंबोर के नए ट्वीट में OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। हालांकि, लीक में नई जानकारी स्टोरेज से संबंधित है। आगामी वनप्लस स्मार्टफोन 8GB/16GB LPDDR5x RAM वेरिएंट और 128GB (यूएफएस 3.1) / 256GB (यूएफएस 4.0) स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह भी खुलासा हुआ है कि फोन दो कलर आयरन ग्रे और कूल ब्लू में आएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ace 3 / 12R में कर्व्ड ऐजेस के साथ 6.78 इंच की ProXDR LTPO 4.0 OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर काम करेगा। फोन में 5500mAh बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

कैमरा सेटअप के लिए OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 या OxygenOS 14 के साथ आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक लीक के अनुसार, Ace 3 ग्रे और ब्लू कलर के अलावा मैटेलिक शाइन के साथ गोल्ड वेरिएंट में भी आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *