छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िला राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत संकुल केंद्र कंडेल में विज्ञान एवं गणित मेंले का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी ज़िला राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत संकुल केंद्र कंडेल में विज्ञान एवं गणित मेंले का आयोजन किया गया। उक्त मेले में संकुल केंद्र कंडेल अंतर्गत समस्त माध्यमिक, प्राथमिक, सेजेस एवं प्राइवेट स्कूलों के कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए। जैसे जुगाड़ विद्युत घंटी, ग्लोबल वार्मिंग, भूमि की संरचना, मैजिक स्क्वायर, ज्वालामुखी इत्यादि । कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से हुआ।
उसके बाद शासकीय माध्यमिक शाला गागरा के शिक्षक श्री शीतल नायक द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सबका मनमोहन लिया । आसंदी संभाषण में शिक्षाविद श्री एम आर कमलवंशी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों से वैज्ञानिक चेतना का विकास होता है ।वही संकुल प्राचार्य श्री राहुल सिंह नेताम द्वारा कहा गया कि यह भावी पीढ़ी को समुन्नत बनाने का उत्तम माध्यम है, और वक्त की मांग है । मॉडलों के अवलोकन के पश्चात निर्णायकों द्वारा निरीक्षण किया गया।
जिसमें माध्यमिक विभाग से विज्ञान में शासकीय माध्यमिक शाला नवागांव कंडेल प्रथम एवं माध्यमिक शाला कंडेल द्वितीय तथा गणित में सेजेस कंडेल प्रथम एवं नव ज्योति विद्या मंदिर कंडेल द्वितीय रहा। इसी प्रकार प्राथमिक विभाग से विज्ञान में सेजेस कंडेल प्रथम एवं सरस्वती शिशु मंदिर नवागांव द्वितीय तथा गणित में शासकीय प्राथमिक शाला कंडेल प्रथम एवं शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव कंडेल द्वितीय रहा । उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्राचार्य श्री राहुल सिंह नेताम, संकुल समन्वयक श्री दयाशंकर सिन्हा, श्री आर. पी साहू नीलमणि बोदेले, शीतल नायक, सोहन साहू, रविंद्र यादव, सुनंदा ताराम, संगीता जोशी, मोहनी ठाकुर की अहम भूमिका रही निर्णायक गण श्री कुलेश्वर दाऊ, श्री हेमंत सोनकर श्री केशव राम सिन्हा थे। उक्त कार्यक्रम में श्री कोमल साहू उप सरपंच कंडेल शिक्षाविद एम आर कमलवंशी तथा बड़ी संख्या में बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।