• Sat. Oct 18th, 2025

ग्रामीण खेल हमारी संस्कृति की पहचान हैं — विधायक ओंकार साहू

Share

रविवार को ग्राम उड़ेना में “तिरंगा कबड्डी दल” एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक ओंकार साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।

धमतरीं/रविवार को ग्राम उड़ेना में “तिरंगा कबड्डी दल” एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय राज्यस्तरीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक ओंकार साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।

कार्यक्रम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक श्री साहू ने कहा —

ग्रामीण खेल हमारी परंपरा, संस्कृति और एकता की पहचान हैं। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल न केवल शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन करते हैं बल्कि सामूहिकता, अनुशासन और साहस की भावना को भी मजबूत करते हैं। आज के इस आयोजन में युवाओं की भागीदारी देखकर यह स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल अवसर और मंच की।”

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने से गाँवों में खेल संस्कृति सशक्त होगी और युवाओं को नशा व अन्य बुराइयों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा मिलेगी। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं बल्कि पूरे समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं।

विधायक श्री साहू ने आयोजन समिति “तिरंगा कबड्डी दल” और समस्त ग्रामवासियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर तेजपाल निर्मलकर , होम चंद्राकर , शालिक राम दीवान , गणेश डहरे , रूपराम साहू , पारसमणि साहू  , खिलावन चन्द्राकर , रोहित साहू , किसन डहरे, टहलु राम साहू , शिव चंद्राकर , मायाराम साहू , लोकेश साहू , भोजलाल साहू ,  सेवन लाल साहू साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, युवा खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *