• Sat. Dec 21st, 2024

जुआ खेलते हुए युवकों पर रुद्री पुलिस ने किया कार्यवाही,चर्चित है वह स्थान..

Spread the love

रुद्री पुलिस द्वारा एक बहुचर्चित क्षेत्र सोरम में जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को धरदबोचा है जिनके पास से लगभग 25 हजार रुपया जब्त किया है।

थाना रूद्री पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोरम हलचल पोल्ट्री फार्म के पास आम जगह में कुछ लोगों द्वारा ताश नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर तत्काल गवाहों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किये तो कुछ जुआड़ियान पकड़े व कुछ भाग निकले पकडे गये जुआडियान का नाम पता पूछने पर अपना नाम राजकुमार देवागंन पिता स्व० बीरबल देवागंन उम्र 38 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 2. दुजराम यादव पिता स्वः सुरेश कुमार यादव उम्र 47 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड के 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 3. संतोष महादानी पिता स्व० हराधन महादानी उम्र 39 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड कं.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 4. त्रिलोक शांडिल्य पिता स्व० रमेश शांडिल्य उम्र 44 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्र.03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी, 5. नीरज साहू पिता गिरिवर साहू उम्र 20 वर्ष सा. लोहरसी डीहीपारा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, 6. हेमंत ग्वाल पिता मणी ग्वाल उम्र 35 वर्ष सा. लालबगीचा वार्ड क्रमांक 03 थाना सिटी कोतवाली धमतरी बताया गया है,सभी को जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री डीएसपी.परि.सुश्री विंकेश्वरी पिंदे, सायबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,सउनि.भिष्म अवस्थी,सायबर से प्रआर. देवेंद्र राजपूत, आर.योगेश नाग,युवराज ठाकुर,कृष्णा पाटिल,योगेश ध्रुव, कमल जोशी, धीरज डडसेना का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *