8 आरोपी सहित एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक, चोरी की संपत्ति खरीदने वाले सोनार एवं चावल खरीदने वाले दुकानदार गिरफ्तार,चोरी का माल खरीदने वाला रूपेश ज्वेलर्स का संचालक भी गिरफ्तार
पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई जगह चोरी करने के आरोप में एक संघर्षरत बालक सहित 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन 8 आरोपियों में 2 खरीदार भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है
बता दे की जिस प्रकार से पूर्व में धमतरी जिले के आसपास क्षेत्र में चोरया लगातार बढ़ती जा रही थी व हुई थी जिसे अंकुश लगाने तथा आरोपीयो को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा पूर्व में भी बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरो को पकड़ा था जिसमें बड़े-बड़े खुलासे हुए थे इसी प्रकार के कुछ दिन पूर्व में हुए चोरी में सम्मिलित आरोपियों को साइबर सेल थाना अर्जुनी व थाना भखारा के संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है जिसमें आठ आरोपी बताये जा रहे हैं इन 8 आरोपियों में दो दुकानदार जो चोरी का माल खरीदता था व एक संघर्षरत् बालक भी शामिल है।बतादे की यह सभी आरोपी नवयुवक है जोकि बहुत ही चिंता का विषय है। वहीं पुलिस ने प्रेस वार्ता रख इस मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी की यह किस प्रकार से चोरियां करते थे व कब कब इनके द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया है व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक ने बताया कि इन सभी आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सामग्रियों को भी जप्त किया गया है जिसमें सोना लगभग 44 ग्राम चांदी 748 ग्राम के जेवरात लैपटॉप नगदी रकम 11 बोरी चावल घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो नग मोबाइल सेट सभी के कुल कीमत 375000 लगभग बरामद किया गया है। इन सभी आरोपियों को मुखबिर के सूचना के आधार पर पतासाजी करते हुए गिरफ्तार किया है आरोपियों में कमलेश साहू,साहिल कुमार यादव, राहुल यादव,एक संघर्षरत् बालक, व चोरी किए हुए सोने का खरीदार धमतरीं जिले का सोनार अनिल सोनी पिता रविंद्र कुमार सोनी जिसका दुकान सदर बाजार में रुपेश ज्वेलर्स के नाम से स्थित है, कुशल यादव, लेमन कुमार यादव खिलेंद्र साहू यह सभी आरोपी धमतरीं क्षेत्र के ही निवासी है।यह जिस घर या दुकान में धावा बोला करते थे उसे पहले से ही इनके द्वारा रेकी किया जाता है ततपश्चात अपराध को अंजाम दिया जाता था।पुलिस आगे ही कार्रवाई में लगी हुई है।