• Sat. Oct 18th, 2025

Ram Mandir Daan:बस्तर में भी बनेगा भव्य राम मंदिर, शख्स ने दान कर दी करोड़ों की जमीन, जानिए कौन हैं ये राम भक्त?

Share

Ram Mandir Daan:बस्तर में भी बनेगा भव्य राम मंदिर, शख्स ने दान कर दी करोड़ों की जमीन, जानिए कौन हैं ये राम भक्त?

जगदलपुर। Ram Mandir Daan:  छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक ने राम मंदिर के लिए 1.38 एकड़ जमीन दान की। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तर्ज पर अपनी 1.38 एकड़ जमीन दान कर दी है। लंबे समय से सर्व आदिवासी समाज में दो धड़े रहे हैं जिसमें एक अपने आप को हिंदू नहीं मानता है जबकि दूसरा दादा रीति रिवाज और परंपराओं के अनुसार खुद को हिंदू मानता रहा है। ऐसे में बस्तर में राम वन गमन को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा है कि आदिवासियों से राम का पुराना नाता है और इसलिए बस्तर में भी राम मंदिर बनना चाहिए।

बता दें कि राजाराम तोडेम अत्यंत नक्सल प्रभावित बीजापुर के अंदरुनी गांव से हैं और वह लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने अपनी जमीन 2003 में खरीदी थी और ट्रस्ट की स्थापना कर हनुमान मंदिर के साथ ही राम मंदिर बनाने की योजना बना रहे थे उन्होंने कहा कि बस्तर में धर्म परिवर्तन गंभीर चिंता का विषय है और बस्तर में भी अयोध्या की तर्ज पर बड़ा राम मंदिर बनना चाहिए अगर यह उनकी जमीन पर बनता है तो उन्हें इस बात की खुशी होगी जल्द ही नागरिक समिति बनाकर वे इसका प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *