• Mon. Dec 23rd, 2024

रेलवे ने अवैध घरों पर चलाया बुलडोजर स्टेशन पारा के निवासियों को पूर्व में भी दीया जा चुका था नोटिस।

Spread the love

मंगलवार को लगभग 8 अवैध घरों में चलाया गया बुलडोजर।रेलवे ने अवैध घरों पर चलाया बुलडोजर स्टेशन पारा के निवासियों को पूर्व में भी दीया जा चुका था नोटिस।

जहाँ एक तरफ रेल लाइन विकास की गति मानी जाती है तो वही रेल लाइन बिछाने को लेकर रेलवे की भूमि में निवासरत लोगो को बेघर किया जाता है तो वही देखा जाता है कि बेघर हुए लोगो को स्थानांतरित करने के लिए बहुत ही जद्दोजहद किया जाता है ऐसा ही मामला धमतरीं जिले में देखने को मिला प्रस्तावित बड़ी रेल लाइन जिसका कार्य दुरत गति से प्रारंभ हैअब धमतरीं तक पहुच चुका हैतथा रेलवे ने पूर्व में दिए नोटिस तथा समु अनुसार कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू करादी है किंतु स्थानीय शासन की उदासीनता के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना  के अंतर्गत प्रारंभ किये गए बहुमंजिला इमारत का निर्माण कार्य अब तक अपूर्ण है..
दरसल धमतरीं जिले में विकास को गति देने रेल लाइन बिछाई जा रही है जोकि रायपुर से धमतरीं तक इसकी स्वीकृति हुई थी रेलवे अपनी भूमि को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ किया था वही रेलवे की भूमि में कई सालों से लोग निवास करते आ रहे थे उन्हें नोटिस दिया गया था कि इस जमीन को आप सभी खाली कर देवे जिसे लेकर बस्ती के लोग कोर्ट तक पहुचे थे जहां कोर्ट ने भी इसपर कुछ समय के किये स्टे लगा दी थी लेकिन अवधि समाप्त होने के बाद रेलवे ने पुनः अपनी भूमि लेने के लिए मंगलवार को स्टेशन पारा पहुची थी जहां बस्ती में बुलडोजर चलाया गया वही बस्ती निवासी ने बताया कि हम यह कई वर्षो से निवासरत है तो हमे इससे खुशी भी है कि रेल लाइन बीछ रही लेकिन हमें जो स्थानांतरित कर जिस घर मे रहने को बोला गया है उसमें किसी और का कब्जा है और हम कहा जाए हमे उस घर का कब्जा शासन दिलादे बस यही हम चाहते है

वही पार्षद आवेश हासमी ने भी शासन से बस्ती के लोगो के लिए निवास दिलाने की गुजारिश की है और कहा की नगर निगम द्वारा बस्ती वालो के लिए घर बनाया गया है जोकि दानिटोला में स्थित है लेकिन वहां मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उसे पूरा किया जाना चाहिए वही पीड़ित परिवार से मिलने झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवैश हाशमी स्टेशन पारा झुग्गी झोपड़ी बस्ती पहुंचे थे जिसमें प्रभावित झुग्गी झोपड़ी स्टेशन पारा बस्ती वाले  हाशमी के साथ चार दिन पहले से महापौर,आयुक्त,उपायुक्त और इंजिनियर से संपर्क किए और जैविक खाद महिमा सागर वार्ड में पी एम आवास योजना के अंतर्गत बन रहे बहु मंजिला मकान में व्यवस्थापन की व्यवस्था करवाने कहि जिस पर कार्यवाही जारी है।

अब यह माना जा रहा है कि रेलवे का कार्य तेजी से जारी होगा और धमटी जिले में भी बड़ी रेल लाइन बिछेगी बहरहाल रेलवे ने तो अपना कार्य करदिया है तो वही बस्ती वालो को स्थान्तरित करने के लिए शासन क्या करती है यह देखना होगा तो वही जहाँ नगर निगम द्वारा मकान बनाये गए है उस घर का कब्जा इशे कब मिलता है यह तो आगे देखने वाली बात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *