• Sat. Oct 18th, 2025

गौठान में खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा

Share

धमतरी पुलिस चौकी द्वारा शांति नगर गौठान के पास कुरुद में ताश जुआ खेल रहे 12 जुआरियों के विरुद्ध किया वैधानिक कार्यवाही

धमतरी पुलिस एसडीओपी कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की
शांति नगर गौठान के पास कुरुद
ताश नामक जुआ खे रहे हैं की सूचना पर तत्काल एसडीओपी. के हमराह टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान शांति नगर गौठान के पास रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 12 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 18010/- रूपये, 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/- रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 55000/-  रूपये कुल 1023010/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

जप्त संपती -:
(1)– नगदी रकम 18010/-रूपये
(2)– 09 नग मोबाईल कीमती 30,000/-रूपये  
(3)-04 नग मोटर सायकिल  कीमती 55,000/-रूपये
(4)– 52 पत्ती ताश कुल जुमला 103010/- रूपये
आरोपियों में निक्कू ऊर्फ बंटी चन्द्रा, चुरामन सिन्हा, हेमलाल लहरे, महेन्द्र निर्मलकर, यशवंत साहू, युगल किशोर निर्मलकर, तुलसी बारले, त्रिलोक कुमार ढीमर,देवआशीष मानिकपुरी,राहुल ध्रुव, करण निर्मलकर,हिमांशु साहू

उक्त कार्यवाही मेंएसडीओपी. कुरुद श्रीमती  रागिनी मिश्रा,निरी.चन्द्रकांत साहू,प्रआर. हरीश साहू,शेषनारायण साहू,सोहन ध्रुव,जयप्रकाश कन्नौजे,राम सेवक बंबोड़े,आर.पूनम सोनवानी,जितेंद्र चन्द्राकर, संतोष ध्रुव, संदीप पांडेय, लुकेश सिन्हा कुरुद पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *