पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर धमतरी शहर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
धमतरी/पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर धमतरी शहर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर परिसर में उनके दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। उन्होंने माता अंगार मोती के दर्शन के साथ-साथ भक्तों को उपदेश दिया और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके पर पंडित जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश और धमतरी के विकास व खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मकता और एकता का प्रसार होना चाहिए।
इस आयोजन के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य लोग और श्रद्धालु शामिल हुए। श्री प्रकाश चंद शर्मा एवं सूरज शर्मा के परिवार द्वारा पंडित जी से आशीर्वाद प्राप्त किया गया, जिससे यह आयोजन भक्तों के लिए विशेष और यादगार बन गया।