• Sun. Dec 22nd, 2024

सर्वोदय स्कूल पहुंचकर एनएसयूआई ने की प्राचार्य एवं छात्रों से मुलाकात

Spread the love

सर्वोदय स्कूल में छात्र द्वारा शिक्षकों पर चाकूबाजी की घटना के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य,घायल शिक्षक एवं से मुलाकात कर हालचाल जाना

धमतरीं/ सर्वोदय स्कूल में छात्र द्वारा शिक्षकों पर चाकूबाजी की घटना के पश्चात भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्राचार्य,घायल शिक्षक एवं से मुलाकात कर हालचाल जाना और स्कूल में व्याप्त भयवाहक स्थिति को सामान्य करने की बात कही साथ ही स्कूल के छात्रसंघ पदाधिकारियों से चर्चा कर छात्रों को आवेशवश ऐसे खतरनाक कदम उठाने के खिलाफ सचेत किया और छात्रों को होने वाली किसी भी समस्याओं के लिए छात्रों के पक्ष में खड़े होने का आश्वासन दिया..!!

एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि धमतरी के सर्वोदय स्कूल में छात्र द्वारा शिक्षकों पर चाकूबाजी की गई जिसके कारण छात्रों और शिक्षकों में डर का माहौल व्याप्त है और छात्र संगठन होने के नाते एनएसयूआई ने छात्रों के मन से डर और तनाव को दूर करने के प्रयास से स्कूल के छात्रसंघ पदाधिकारियों और शिक्षकों से बातचीत की।।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के पश्चात शहर में चाकूबाजी की घटना आम हो गई है, बढ़ते नशे ने युवाओं के साथ साथ पढ़ने वाले छात्रों को भी अपने चपेट में ले लिया है जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं पर निष्क्रिय भाजपा सरकार कोई आवश्यक कदम उठाने के बजाय मौन बैठी है ,धमतरी में बिक रहे अवैध नशे पर ठोस कार्रवाई तथा स्कूल एवं छात्रों की सुरक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई आगे एक बड़ा आंदोलन करेगी..!!
इस दौरान ओमप्रकाश मानिकपुरी, नमन बंजारे, तेजप्रताप साहू, नोमेश सिन्हा, त्रिभुवन मंडावी, घनश्याम नेताम, वेदराम, कृष्णा, अन्नू उपस्थित रहे..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *