• Tue. Oct 21st, 2025

अब भाजपा के एक और पदाधिकारी होगे “सुशासन” के शिकार – ओंकार साहू

Share

विधायक ओंकार साहू नें कहा भाजपा सरकार के 10 माह के कार्यकाल में ना तो आम आदमी सुरक्षित है न साधु संत

धमतरी/विधायक ओंकार साहू नें कहा भाजपा सरकार के 10 माह के कार्यकाल में ना तो आम आदमी सुरक्षित है न साधु संत रायपुर से एक बार फिर चाकूबाजी और लूट की वारदात सामने आई है। भाजयुमो के नेता से चाकू की नोक पर लूटपाट की गई। विरोध करने पर बदमाशों ने भाजयुमो नेता के दो साथियों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजयुमो नेता आकाश तिवारी जांजगीर चांपा का ग्रामीण उपाध्यक्ष है। घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। यह घटना रायपुर डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। विधायक नें कहा भाजपा सरकार में आए दिन चाकू छुरी चल रही है | विधायक ओंकार साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से विफल है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, एक के बाद एक अपराध हो रहे हैं. बलौदाबाजार से चालू हुआ, फिर लोहाराडीह कवर्धा, वहां से सूरजपुर में, फिर बलरामपुर और अब जामाखेड़ा में हिंसा. प्रदेश में धार्मिक स्थान और संत मुनि पर भी हमला हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में अराजकता है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं | कहीं किराया वसूली के नाम पर, कहीं जुए के विवाद के नाम पर, तो कही गौरा गौरी विसर्जन के दौरान घूरने के नाम पर , कही नशे कि लत के कारण हत्या हो रही हैं इस तरह छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा हैं | पिछले 82 घंटों में रायपुर में 9 हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन सरकार सोई हुई है. यह भाजपा सरकार की असफलता का जीता जागता उदाहरण है |

अश्वनी अमृततुलय-न्यू बस स्टैंड धमतरीं प्रो.शेख शाकिर,स्वाद कुछ हट कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *