शहर ब्लॉक-2 के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की।

धमतरी शहर ब्लॉक-2 के नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष योगेश शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। इस दौरान संगठन को मजबूत बनाने और आगामी निकाय चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन की रणनीति को सुदृढ़ करने और चुनाव की रूपरेखा तय करने के लिए विभिन्न विषयों पर विमर्श हुआ।
इस मौके पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिनमें महामंत्री आशुतोष खरे, अम्बर चंद्राकर, श्रीकांत तिवारी, सूरज पासवान, गीतराम सिन्हा, विशु देवांगन, पवन यादव, रुद्रा साहू, भागी ध्रुव, संजू साहू, और जीत शर्मा शामिल थे।
इस बैठक को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसमें आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बनाई गई। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करने और पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया।


