• Wed. Oct 22nd, 2025

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी को किया गया याद

Share

आजाद हिंद फ़ौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन – राजेश ठाकुर

धमतरी/ सुभाष चंद्र बोस जी के पुण्यतिथि पर सिहावा चौक के पास स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे,चोवाराम वर्मा,अवैश हाशमी द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,राजेश पांडे ने सुभाष चंद्र बोस जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा यह नारा देने वाले हमारे महान क्रांतिकारी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म 23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है दिसंबर 1927 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बाद 1938 में उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने कहा था मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में भी हमें स्वाधीनता की लड़ाई लड़ना है भारत मां की स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन को न्यौछावर करने वाले वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन !
चोवाराम वर्मा,अवैश हाशमी ने कहा कि बोस जी ने आजादी के आंदोलन को एक नई राह देते हुए युवाओं को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा से शुरू कर दिया इसकी शुरुआत 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर में भारतीय संविधान का सम्मेलन के साथ हुई। 5 जुलाई 1943 को आजाद हिंद फौज का विधिवत गठन हुआ 21 अक्टूबर 1944 को एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर अस्थाई स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार लिया।
इस अवसर पर छेदन प्रसाद,अमन सोरी,राजीव शर्मा, शंकर ध्रुव,देवा राजपूत,विवेक साहू,भूपेश साहू,कोमल साहू,इंद्रेश कुमार,योगेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *