• Wed. Oct 22nd, 2025

नंदू ध्रुव का खोया बैग मिला: ऑटो चालकों की ईमानदारी ने किया सामान वापस

Share

जिले के आवरी ग्राम निवासी नंदू ध्रुव का कल पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कार्यक्रम से लौटते समय ऑटो में बैग छूट गया था। यह घटना शाम 4:00 बजे की है, जब वे कार्यक्रम से वापस आ रहे थे। बैग में मोबाइल और पैसा भी था, जो उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण था।

धमतरी / बुधवार की सुबह 9:00 बजे, ध्रुव का बैग उन्हें सही सलामत लौटा दिया गया। यह संभव हो पाया ऑटो चालकों की ईमानदारी और उनकी मेहनत के कारण, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद बैग ढूंढकर उसे वापस किया। बैग लौटाने में प्रमुख रूप से साहिल अहमद, जीतू निर्मलकर, डोमेश साहू, राजू चौधरी, जावेद राजा, जहीर भाई और राजू खान की भूमिका रही।

बैग को सम्मानपूर्वक नंदू ध्रुव के भतीजे महेंद्र निर्मलकर के हाथों सौंपा गया, जो धोबी चौक में रहते हैं। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज भी समाज में ईमानदारी और सहयोग की भावना जीवित है। ऑटो चालकों ने न केवल नंदू ध्रुव का सामान लौटाया, बल्कि अपनी ईमानदारी से सभी का दिल जीत लिया।

संवाददाता,शमशाद खान
धमतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *