Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन चार दिनों से बादल जमकर बरस रहे है। वहीं बस्तर के इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। लगातार बारिश होने से छत्तीसगढ़ का चार जिलों से संपर्क भी टूट गया है।
CG Monsoon Update: राजधानी में शनिवार की सुबह रिमझिम बारिश हुई। दोपहर में धूप निकली रही। इस कारण अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा। शुक्रवार की तुलना में यह एक डिग्री कम है। पारा गिरने के बावजूद उमस कम होने के बजाय बढ़ गई। अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 4 डिग्री रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान (Monsoon 2024) 25.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है।प्रदेश में शनिवार को कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हुई है। बीजापुर के बीजापुर में 25 सेमी पानी बरस गया, जो कि रेकॉर्ड है। वहां नदी व नाले उफान पर है। मुख्य मार्ग भी बंद होने की खबर है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके कारण प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, 21 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में अच्छी बारिश होगी। वहीं, कहीं-कहीं पर भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बारिश का सीजन होने के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर दोपहर का तापमान सामान्य से अधिक है। कुछ स्थानों पर साढ़े 4 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी चढ़ा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण व्यापक वर्षा हो रही है। ये सिलसिला अगले 24 घंटे के दौरान भी जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे में रायपुर में 22.2 मिमी पानी बरसा है। वहीं, औंधी, दुर्गकोंदुल व भानुप्रतापपुर में 17, कोंटा, सुकमा, दोरनापाल में 15, गादीरास में 14, डौंडी, तोंगपाल, कुटरू, (CG Monsoon Update) छिंदगढ़, जगरगुंडा में 13 सेमी पानी बरस गया। कई स्थानों पर हल्की से तेज बारिश हुई है। इसके कारण प्रदेश में वर्षा के आंकड़े बढ़ गए हैं। रविवार को रायपुर में बारिश हो सकती है। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है।