• Mon. Dec 23rd, 2024

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को चुनाव जिताने में लगे – विधायक ओंकार साहू

Spread the love

विधायक ओंकार साहू नें रायपुर दक्षिण  विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के पक्ष में अपने प्रभार क्षेत्र में पक्ष में वोट करने की अपील।

धमतरी विधायक ओंकार साहू नें रायपुर दक्षिण  विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के पक्ष में अपने प्रभार क्षेत्र में समस्त कार्यकर्ताओं का माननीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी एंव सिहावा विधायक श्रीमति अम्बिका मरकाम जी के साथ बैठक लिया एवं जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट का अपील किया। इस तरह रायपुर दक्षिण मे कांग्रेस के पक्ष में महौल बन चूका हैं | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें जनसम्पर्क के दौरान कहा प्रदेश में पिछले 10 महीनों से अपराध बेलगाम है। रायपुर दक्षिण में बुनियादी सुविधाएं नहीं है,

जबकि भाजपा इसे अपना गढ़ कहती है ,उस हिसाब से यह विकास शून्य हैं बल्कि रायपुर दक्षिण में आये दिन चाकू-बाजी से लोगों कि जान जा रही | रायपुर दक्षिण में चाकू बाजो के कारण बहन बेटियों के लिए डर का महौल बना हुआ |  उन्होंने कहा यह चुनाव एक सामान्य घर के लड़के का चुनाव है जो कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के रूप में आपके सामने हैं | अभी हालही में हम देख रहे हैं जो बीजेपी नें चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में कहा था कि रिक्त पदों पर हम 57 हजार शिक्षकों कि भर्ती करेंगे मगर ये वादा झुमला साबित हो रहा है युवा साथी लगातार शिक्षक भर्ती के मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं युवा साथी सरकार से इच्छा मृत्यु कि मांग कर रहे हैं | और तालाब मे डूबकर अर्द्धनग्न विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | साथ में उन्होंने कहा बीजेपी नें अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हर गरीब परिवार को 500 रू मे गैस सिलेंडर देंगे पर ये वादा भी उनका झुमला साबित हुआ | साथ में उन्होंने लोगों बताया जब से बीजेपी सरकार बना हैं तब से बिजली  के बिल में बेतहाशा वृद्धि हुई जिससे प्रदेश कि जनता परेशान हैं | साथ में रोजाना उपयोग होने वाले खाद्य समाग्री के दाम में वृद्धि से जनता त्रस्त हैं इस प्रकार रायपुर दक्षिण का मन कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में बनता दिखायी दे रहा हैं | जैसे जैसे चुनाव का प्रचार का जोर पकड़ता जा रहा कांग्रेस के पक्ष में माहौल एकतरफा बनता दिखायी दे रहा हैं | इस तरह आने वाले 23 नवम्बर को रायपुर दक्षिण में कांग्रेस    प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के जीत से कांग्रेस का झण्डा पूरा छत्तीसगढ़ में लहरायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *