संवाददाता-शमशाद खान
धमतरी छत्तीसगढ़
पुलिस द्वारा औराबीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में आरोपी राजू गुप्ता को कलकत्ता से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पहले ही धमतरी निवासी आरोपी निर्मल सार्वा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
धमतरी / दरसरल प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थी भूपेश चौधरी को आरोपी निर्मल सार्वा और मेहताब आलम ने औराबीटक्वाईन कंपनी में क्रिप्टोकरेंसी पर निवेश करने का झूठा आश्वासन देकर आर्थिक धोखाधड़ी की। भूपेश चौधरी ने फोन पे और गूगल पे के माध्यम से इन दोनों के खातों में 18,27,000 रुपये का ट्रांसफर किया, लेकिन उन्हें और उनके परिचितों को कोई लाभ नहीं मिला।
विवेचना के दौरान, पुलिस ने आरोपी निर्मल सार्वा को गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। आरोपी मेहताब आलम से पूछताछ के बाद पता चला कि राजू गुप्ता औराबीटक्वाईन और बिग बीटबुल कंपनी के प्रमुख थे, जिन्होंने लोगों से निवेश करवाने के लिए झूठे दावे किए। धमतरी पुलिस की एक टीम ने कलकत्ता जाकर राजू गुप्ता को गिरफ्तार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया गया।
इस कार्यवाही में पुलिस अधिकारी अमित बघेल,प्र आरक्षक दिनेश तुरकाने,आरक्षक कुलदीप राजपूत,सैय्यद साजिद अली का विशेष योगदान रहा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।