• Sat. Oct 18th, 2025

एक तरफ से महतारी वंदन , दूसरी तरफ से महंगी बिजली बिल  यही हैं भाजपा सरकार की  छलावा नीति – धर्मेंद्र पटेल

Share

एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने भाजपा सरकार की दोहरी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “इधर से महतारी वंदन डालूंगा, उधर से बिजली बिल निकालूंगा” – यही भाजपा सरकार की असल नीति है।

धमतरीं/एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने भाजपा सरकार की दोहरी नीतियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “इधर से महतारी वंदन डालूंगा, उधर से बिजली बिल निकालूंगा” – यही भाजपा सरकार की असल नीति है।

उन्होंने कहा कि एक ओर जनता को भ्रमित करने के लिए विभिन्न विज्ञापन और महतारी बंदन जैसे दिखावटी योजना चलाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आम जनता पर लगातार महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। बिजली बिल, डीज़ल-पेट्रोल, गैस सिलेंडर और रोज़मर्रा की जरूरतों के सामान पर लगातार मूल्य में बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है।

धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार केवल छलावा और दिखावा करती है। जनता को असली राहत देने में यह सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे भाजपा की इस दोहरी नीति को समझें और आने वाले समय में इसका करारा जवाब दें।

– धर्मेंद्र पटेल

उपाध्यक्ष, एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *