• Sat. Oct 18th, 2025

चौकी बिरेझर एवं सायबर की संयुक्त टीम द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

Share

आरोपी से 39 पौवा देशी मशाला शराब 33 पौवा अंग्रेजी ग्रांड कोलम्बिया व्हीस्की शराब कुल 72 पौवा किमती 8250/- रूपये एवं बिक्री,रकम1280/-रुपये,जुमला 9530/-रूपये किया गया जब्त

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर सभी अनुभागों में अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में चौकी प्रभारी बिरेझर को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बिक्री कर रहे है कि तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल बिरेझर पुलिस एवं सायबर की टीम रवाना होकर ग्राम परसट्ठी में संदेही व्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया जो अपना नाम धनेश साहू पिता स्व. मंगलू साहू उम्र 53 निवासी परसट्ठी को घेराबंदी करते हुये अवैध रूप से शराब बिक्री करते आरोपी धनेश साहू के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 39 पौवा देशी मशाला शराब, सफेद भूरा रंग के थैला में 33 पौवा अंग्रेजी ग्रांड कोलम्बिया व्हीस्की शराब कुल 72 पौवा किमती 8250/- रूपये एवं बिक्री,रकम1280/-रुपये,जुमला 9530/- रूपये जब्त कर चौकी बिरेझर,थाना कुरूद मे अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी के विरुद्ध विधिवत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी का नाम– धनेश उर्फ राजू साहू पिता स्व मंगलू साहू उम्र 53 निवासी परसट्ठी चौकी बिरेझर ,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी निरी.सनी दुबे,चौकी प्रभारी उनि.चंद्रकांत साहू,सउनि.दक्ष कुमार साहू,प्रआर.लोकेश नेताम,आरक्षक दीपक साहू,योगेश नाग,मुकेश मिश्रा,मनोज साहू,गोपाल चंद्राकर सहित चौकी बिरेझर पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *