• Sun. Dec 22nd, 2024

Gas Cylinder In Rs 500: कब से मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी

Spread the love

Gas Cylinder In Rs 500: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बजट को लेकर अपनी बात रखी है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी देते हुए 500 रुपए में गैस सिलेंडर योजना की भी बड़ी जानकारी दी है..

Gas Cylinder In Rs 500: रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ( MP Brijmohan Agrawal ) ने रविवार को केन्द्रीय बजट पर शहर के आम लोगों से चर्चा की। अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र में यह पहली सरकार ने जिसने देश की तरक्की के लिए पूरे प्लानिंग के साथ बजट तैयार किया है। आम लोगों से चर्चा के बाद अग्रवाल ने पत्रवार्ता से चर्चा की। कहा कि बजट योजना ( Budget 2024 ) के अनुसार बनाई जाती है।

CG Gas Cylinder In Rs 500: हर व्यक्ति तय करता है कि इस वर्ष के वेतन से मोटर साइकिल खरीदूंगा, दूसरे साल की तनख्वाह से कार खरीदूंगा और घर बनाउंगा। ऐसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने पांच साल तक किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्लानिंग के साथ बजट तैयार किया हैै।अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दो-तीन माह के भीतर 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने लगेगा। विकास के मसले पर कहा कि आज से 15-20 साल पहले मजबूत सड़कें नजर नहीं आती थीं पर केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद से हर गांव तक सड़कें नजर आ रही हैं। राजनांदगांव में भी फोरलेन बना है। बड़े शहरों तक पहुंचने के लिए दूरी कम हुई है।

भाजपा सरकार भेदभाव नहीं करती

बृजमोहन ने कहा कि बेरोजगारों के उत्थान की दिशा में भी केन्द्र सरकार काम कर रही है। गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल की दिशा में भी मजबूती के कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का विस्तार हुआ है। पत्रवार्ता में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा गठबंधन के धर्म को निभाना जानती है। कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव नहीं करती है। योजनाएं सभी राज्यों के लिए है। भेदभाव केवल कांग्रेस करती है।

2 thoughts on “Gas Cylinder In Rs 500: कब से मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी बड़ी जानकारी”
  1. If you are reading this message, That means my marketing is working. I can make your ad message reach 5 million sites in the same manner for just $50. It’s the most affordable way to market your business or services. Contact me by email virgo.t3@gmail.com or skype me at live:.cid.dbb061d1dcb9127a

    P.S: Speical Offer – ONLY for 24 hours – 10 Million Sites for the same money $50

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *