इटरनल ग्रेस ट्रस्ट और टेन्डर केयर वेल्फेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम लिमतरा और ग्राम बिरेतरा में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए जिन बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, उनके लिए कोचिंग क्लास की निःशुल्क व्यवस्था सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुलेश्वर साहू की देख रेख में की गयी है, इस कार्य में शिक्षक जमुना नरेटी और मोनिका निषाद अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस क्लास को शुरू करने का उद्देश्य रहा की बच्चों की शिक्षा को, अँग्रेजी बोलने की छमता को और उनमें छिपी प्रतिभा को बढ़ावा देना है। पिछले सत्र में यंहा कुल 15 बच्चे थे किन्तु इस सत्र में निःशुल्क कोचिंग क्लास के लिए 30 बच्चों का लक्ष्य रखा गया नामांकन अभी जारी है।