• Mon. Oct 20th, 2025

पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने परिवार संग किया मतदान

Share

पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने गृहग्राम जराम बिरेतरा में सपरिवार मतदान किया।

धमतरी। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। चुनाव में आम जनता के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पूर्व विधायक रंजना दीपेंद्र साहू ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए अपने गृहग्राम जराम बिरेतरा में सपरिवार मतदान किया।

मतदान के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि “पंचायत चुनाव लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत और विकासशील पंचायत का चुनाव करना चाहिए।”

मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने परिवारों के साथ मतदान करने पहुंचे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।

पहले चरण के मतदान के बाद अब सभी की निगाहें आगामी चरणों और चुनाव परिणामों पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *