• Wed. Oct 22nd, 2025

बस्तर प्रवास के दौरान विधायक ग्रह ग्राम पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेसीयो ने किया जोरदार स्वागत।

Share

विधायक के गृह ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बस्तर प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ नें अतिसबाजी कर किया – जोशीला स्वागत

गुरुवार को विधायक के गृह ग्राम आमदी नगर पंचायत में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी के बस्तर प्रवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें आतिशबाजी करते हुए गाजेबाजे के स्वागत किया | पूर्व मुख्यमंत्री नें पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा भाजपा सरकार को बने एक साल हो गए हैं पर अभी तक उसकी एक भी उपलब्धि नहीं है आप देख रहें हैं राजीव युवा मितान क्लब , बेरोजगारी भत्ता , भूमिहीन कृषि न्याय योजना, गो धन न्याय योजना बंद हों चूका है

इस तरह उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओ को बंद करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी | साथ में उन्होंने बीजेपी सरकार को एक बार फिर से टमाटर के बढ़ हुए दामों की वजह से घेरा है. साथ ही कहा कि प्रदेश की सरकार हर मामले में नाकाम छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ाने को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी नाराज नजर आए. उन्होंने टमाटर के दाम बढ़ने को प्रदेश सरकार की नाकामी से जोड़ दिया. उन्होंने कहा पहले फल सब्जी के किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ मदद मिलती थी, अब योजना बंद है. टमाटर के किसान अब धान बो रहे हैं, जिससे टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर आत्मानंद स्कूल में चाक और डस्टर खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है. वहीं, गौठान सहित अन्य योजनाएं बंद कर दी गई है | मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ,सूर्या प्रभा चेटियार प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू , नेताप्रतिपक्ष गजेंद्र कुम्भकार , गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रावा , गुरुगोपाल गोस्वामी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस , एमन साहू विधायक प्रतिनिधि आमदी,व्यास नारायण पार्षद , शत्रुघ्न साहू, पुनीत साहू, लालचंद साहू , घनानंद साहू, अनीता ठाकुर , उषा देवांगन, कविता साहू , दिनेश साहू , भूषण साहू, पारसमणि साहू ,वतंजली गोस्वामी, आशुतोष खरे , सूरज पासवान, ऋषभ ठाकुर , संजू साहू ,चितेंद्र साहू , धर्मेंद्र पटेल , अजय सिन्हा, टिकेंद्र सिन्हा , बिसम्बर साहू , डोमेश्वर साहू , खोजू साहू , नवीन साहू साथ में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *