इक्विटास बैंक के 8 वर्ष पूरे होने पर आज बैंक के धमतरी शाखा में स्थापना दिवस को बैंक ने धूम धाम से मनाया इस मौक़े पर बैंक के ग्राहकों को आमंत्रित कर उनका स्वागत सम्मान किया गया
धमतरी / शाखा प्रबंधक योगेश साहू ने बैंक के इतिहास,कार्यप्रणाली,वितीय स्थिति,सेवाओ,बैंक का व्यापार, और लगातार हो रहे प्रगति के सम्बंध में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 8वर्ष पूर्व बैंक की सुरुआत हुई थी तथा 2020 बैंक का IPO आया आज बैंक 18 राज्यो में 900 से अधिक शाखाओ के साथ कार्यरत है
श्री साहू ने बताया कि बैंक ग्राहकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखती ही और निरंतर प्रयत्नशील है कि बैंक में आने पर किसी प्रकार की अशुविधा ना हो
कार्यक्रम की सुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई तत्पश्चात् केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक ठाकुर जी ceo जनपद पंचायत,ऋतुराज पवार ज़ी (एमडी DNA न्यूज़ धमतरी)विशेषअतिथि श्री चंद्रशेखर चौबे ji (रिटायर्ड प्रिंसिपल शासकीय महाविद्यालय धमतरी ),श्री अनिल अग्रवाल जी (इंडस्ट्रियलिस्ट) श्री हर्षअग्रवाल जी(CA), विजय जैन(उद्यमी),सविंदर सिंह जूनेजा,शक्तिमान बाबर, आशिफ़ ख़ान,ईश्वर देवांगन,रामदयाल सिन्हा एवं अन्यगणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।