जिले के गंगरेल क्षेत्र के मानव वन घने जंगल के बीच एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है।रुद्री पुलिस जांच में जुट गई है
धमतरीं।प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगरेल जलाशय के मानव वन घने जंगल मे एक व्यक्ति की लाश मिली है।मृतक की पहचान पदमपुर सिहावा निवासी 55 वर्षीय बीरेंद्र कुमार देवांगन के रूप में हुई है, जो कुछ दिनों से लापता थे।रुद्री पुलिस को यह लाश शुक्रवार को मिली है।प्रारम्भिक जांच के अनुसार, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरुआत करदी है।पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या यह हत्या है या किसी अन्य कारण से मृत्यु हुई।बहरहाल रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान व कौशल साहू द्वारा द्वारा जिला अस्पताल मरचुरी तंक लाया गया जहां पीएम के बाद मौत के कारणों का पता लग सकता है।